उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, एक घंटे के अंदर हुई 140 मिमी बारिश

उत्तराखंड़ में आसमान से आफत बरस रही है। बादल फटने से प्रदेश में तबाही का मंजर देखने को मिला। आईटी पार्क से कैनाल रोड जाने वाले मार्ग पर धोरणखास में बादल फटने से आसपास के क्षेत्रों में आपदा आ गई। रात को एक ही घंटे में इस क्षेत्र में करीब 140 मिमी वर्षा हुई। जबकि रात भर में सहस्रधारा रोड क्षेत्र में 251 मिमी वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई।

उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत आ गई है। सड़कें लबालब पानी से भर गई है। आइटी पार्क और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात आसमान से आफत बरसी। रात करीब दो घंटे लगातार हुई भारी वर्षा से क्षेत्र में खासा नुकसान हुआ है। आईटी पार्क से कैनाल रोड जाने वाले मार्ग पर धोरणखास में बादल फटने से आसपास के क्षेत्रों में आपदा आ गई।

रात को एक ही घंटे में इस क्षेत्र में करीब 140 मिमी वर्षा हुई। जबकि, रात भर में सहस्रधारा रोड क्षेत्र में 251 मिमी वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई। भारी वर्षा के कारण स्वास्थ्य महानिदेशालय जाने वाला मार्ग बह गया और एक पुलिया टूटने से आवाजाही बंद हो गई। डांडा लखौंड में कई पुस्ते ढह गए। विद्युत पोल और पेयजल लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा।
गढ़वाल राइफल हास्टल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक पंत ने बताया कि भद्रकाली मंदिर को जाने वाले मार्ग का पुस्ता धंस गया और आबकारी गोदाम की दीवार ढह गई। एचएसआर होटल के पास विद्युत ट्रांसफार्मर नाले के उफान में बह गया। सोमवार रात आईटी पार्क के पास आए रपटे में एक बोलेरो समेत पांच वाहन बह गए। मंगलवार सुबह रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक निश्चित स्थान पर एक घंटे के भीतर 100 मिमी से अधिक वर्षा होने पर इसे बादल फटना कहा जाता है। क्षेत्र में लगाए गए रेन गेज सिस्टम ने सोमवार रात को धोरणखास में तीन घंटे में 251 मिमी वर्षा दर्ज की, जिसमें से 140 मिमी एक घंटे के भीतर हुई।

भारी वर्षा के चलते रायपुर क्षेत्र में उफनाए बरसाती नाले में आईटी पार्क से नालापानी को जोड़ने वाले बाईपास का लगभग 150 मीटर हिस्सा और पुलिया बह गए। इससे स्वास्थ्य महानिदेशालय समेत तपोवन क्षेत्र के लिए वाहनों की आवजाही ठप हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *