डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एलाइजा जांच के लिए सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार भी 587 लोग के सैैंपल लिए गए। जबकि स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम डेंगू की रोकथाम को लेकर तमाम दावे कर रहे हैं। इसके बावजूद डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता है कि कम होने के नाम नहीं ले रही है।
डेंगू का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है। देहरादून में डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कुछ ज्यादा बनी हुई है। मंगलवार को जिले में 13 और लोग में डेंगू की पुष्टि हुई। लगातार दूसरे दिन मरीजों का आंकड़ा दहाई की संख्या में पहुंचा है।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एलाइजा जांच के लिए सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार भी 587 लोग के सैैंपल लिए गए। कुल मिलाकर दिनोंदिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वह भी तब जबकि स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम डेंगू की रोकथाम को लेकर तमाम दावे कर रहे हैं। इसके बावजूद डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता है कि कम होने के नाम नहीं ले रही है। स्थिति यह कि डेंगू के मामले अब हर दिन दहाई के आंकड़े में पहुंच गए हैं।