योगी सरकार ने बढ़ाया आयुर्वेद छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता

लखनऊ, प्रदेश के आयुर्वेदिक कालेजों में बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब हर महीने 12 हजार रुपये इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा। सरकारी आयुर्वेदिक कालेजों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक उन्हें 7500 रुपये महीना इंटर्नशिप भत्ता दिया जाता है। यानी इसमें 4500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है।

आयुर्वेद विभाग के निदेशक डा. एसएन सिंह की ओर से सभी राजकीय आयुर्वेदिक कालेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाए जाने का आदेश दिया गया है। प्रदेश में आठ राजकीय आयुर्वेदिक कालेजों में हर साल 350 विद्यार्थी बीएएमएस की डिग्री हासिल कर रहे हैं।

साढ़े पांच साल आयुर्वेद की पढ़ाई के दौरान अंतिम वर्ष में छात्रों को इंटर्नशिप कराई जाती है। एक साल की इंटर्नशिप पूरा करने के बाद उन्हें डिग्री दी जाती है। इंटर्नशिप करने के लिए उन्हें हर महीने भत्ता दिया जाता है। इंटर्नशिप भत्ते में करीब 11 वर्ष बाद बढ़ोतरी की गई है। पहले विद्यार्थियों को 1980 रुपये हर महीने इंटर्नशिप भत्ता दिया जाता था। वर्ष 2011 में इसमें बढ़ोतरी कर इसे 7500 रुपये कर दिया गया था।

अभी तक 7500 रुपये था भत्ताः पहले आयुर्वेदिक छात्रों को 1980 रुपये हर महीने इंटर्नशिप भत्ता प्रदान किया जाता था। 2011 में भत्ते में इजाफा किया गया। शासन ने इसे बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह किया। अब इसे बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया गया है। इस संबंध में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. एसएन सिंह ने सभी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को आदेश भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *