पट्टी दोगी के पाव की देवी क्षेत्र में कापरेटिव बैंक खोलने की कवायद शुरू, 14 अगस्त को बागी/पाव की देवी पहुंचेंगे संबंधित अधिकारी

वाचस्पति रयाल‍

नरेंद्रनगर।अब 11 के बजाए 14 अगस्त को पट्टी दोगी के पाव की देवी तथा बागी क्षेत्र में कोऑपरेटिव बैंक खोलने की संभावनाओं को लेकर पहुंचेंगे डीजीएमओ व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सुभाष रमोला। बता दें कि उक्त क्षेत्र में कॉपरेटिव बैंक खोलने की मांग को लेकर कई वर्षों से क्षेत्रीय जनता प्रयासरत थी।
बैंक खोलने की मांग को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विगत पौने 2 वर्षों से सारा सिस्टम ही गड़बड़ा गया।
क्षेत्र में कॉपरेटिव बैंक खोलने को लेकर वर्षों से प्रयासरत सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह दंवाण, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह राणा, आर एस एस व्यासी के खंड प्रचार प्रमुख विशाल सिंह राणा, मंडल महामंत्री रमेश सिंह पुंडीर व मंडल उपाध्यक्ष राधाकृष्णन रयाल ने प्रेस को जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि हाल ही में क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से क्षेत्र में कॉपरेटिव बैंक खोलने की कार्रवाई गतिमान है।
कहा कि इसी क्रम में 11 के बजाय अब 14 अगस्त को कॉपरेटिव बैंक के डीजीएमओ व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन सुभाष रमोला पाव की देवी/बागी में बैंक खोलने की प्रारंभिक आवश्यक औपचारिकताओं व शर्तों की पूर्णता का जायजा लेने पहुंच रहे हैं।
सांसद प्रतिनिधि अर्जुन दंवाण सहित क्षेत्र के उक्त जनप्रतिनिधियों ने जनता से अपील की है कि बैंक खोलने की शुरुआत 250 से 300 खाताधारकों की संख्या का होना जरूरी है।
लिहाजा उक्त औपचारिकताओं को पूर्ण करने हेतु क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक तादाद में पाव की देवी/बागी धार में अपने आधार कार्ड सहित पहुंचने का कष्ट करें।ताकि क्षेत्र के लोगों की बैंक खोलने की यह महत्वपूर्ण आवश्यकता पूर्ण हो सके।
क्षेत्र के उक्त प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी के बैंक खोलने के सार्थक प्रयास को क्षेत्रीय लोग अधिक से अधिक खाता खोलकर मूर्त रूप देने में अपनी अहम व अग्रणी भूमिका निभाने में अवश्य सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *